रिपोर्टर हारून मिर्ज़ा.
उल्हासनगर-ठाणे.
आज मां फाउंडेशन द्वारा उल्हासनगर के महाराष्ट्र मित्र मंडल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया-ये शिबीर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस शिविर में शहर के सभी धर्म के लोगों ने बदले ही जोश और उल्हास से भाग लिया। युवा वर्ग और महिलाओं का विशेष आकर्षण रहा। सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने भी इस्मे भाग लिया और कैंप की शोभा बढ़ाई।
माँ फाउंडेशन पिछले 10 सालों से इस कैंप का आयोजन कर रहा है। ईएस ब्लड कैंप में जो भी लोग ब्लड दान करते हैं-वो ब्लड ईएस फाउंडेशन द्वार शहर के सभी गरीब मरीजों को मुफ्त में लाभ दिलाते हैं।
माँ फाउंडेशन पूरे मुंबई शहर में अपने अच्छे कामों और रक्तदान शिविर के लिए जाना जाता है।